मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर ऑस्ट्रेलिया में ADAS के साथ होगी पेश, जानिए इसके पीछे कारण
मारुति सुजुकी की ऑफ-रोडर जिम्नी SUV को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया जा सकता है। यहां पेश होने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को कंपनी ADAS फीचर के साथ उतार सकती है, जो भारतीय 5-डोर मॉडल में नहीं मिलता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने मार्च के बाद से पेश की जाने वाली नई कारों में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में कंपनी को इस SUV वहां के लिए ADAS से लैस करना मजबूरी भी है।
जिम्नी 3-डोर जैसे होंगे ADAS फीचर्स
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर में 3-डोर मॉडल में उपलब्ध ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे ADAS फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, SUV के अन्य फीचर्स और सुविधाएं भारतीय मॉडल के समान ही होंगी। ऑस्ट्रेलियाई बाजार के लिए जिम्नी 5-डोर को भारत से निर्यात किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा से है।