मारुति सुजुकी हाइब्रिड और CNG मॉडल्स पर दे रही ज्यादा ध्यान, जानिए क्या है कारण
देश में इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा हैं और कार निर्माताओं का झुकाव भी इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की तरफ बढ़ रहा है। इसके बावजूद देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने के अपने दृष्टिकोण में काफी सुस्त है। इसके बजाय, वह पेट्रोल-CNG और पेट्रोल-हाइब्रिड पर बड़ा दांव लगा रही है, जो पेट्रोल मॉडल की तुलना में लागत प्रभावी हैं। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX इस साल के अंत तक उतारेगी।
इलेक्ट्रिक कारों की ज्यादा है कीमत
हाइब्रिड वाहनों पर GST में कोई छूट नहीं होने के बावजूद मारुति अपनी पेट्रोल-हाइब्रिड वाहनाें की रणनीति से पीछे नहीं हट रही है। वर्तमान में, इलेक्ट्रिक वाहनों पर केवल 5 प्रतिशत टैक्स लगता है, जबकि हाइब्रिड कार पर 43 प्रतिशत वूसला जाता है। कार निर्माता द्वारा इलेक्ट्रिक कारों को ज्यादा तरजीह नहीं देने के पीछे एक बड़ी वजह इनकी अधिक लागत है। पेट्रोल या पेट्रोल-CNG गाड़ियों की तुलना में अधिक कीमत के कारण इन्हें कम ग्राहक पसंद करते हैं।
जल्द लॉन्च हो सकता है स्विफ्ट का हाइब्रिड और CNG मॉडल
मारुति सुजुकी वर्तमान में 6 मॉडल्स में स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक पेश करती है। मारुति सुजुकी सियाज इस तकनीक के साथ आने वाला पहला माॅडल है। इसके अलावा, हाइब्रिड कार पोर्टफोलियो में फ्रोंक्स, अर्टिगा, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और XL6 भी शामिल हैं। अब कंपनी चौथी जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट का हाइब्रिड और पेट्रोल-CNG वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी पर आधारित नई डिजायर भी पेट्रोल-हाइब्रिड और पेट्रोल-CNG पावरट्रेन विकल्पों के साथ आ सकती है।