मारुति सुजुकी इनविक्टो पर पहली बार मिल रही छूट, जानिए कितनी होगी बचत
कार निर्माता मारुति सुजुकी के नेक्सा डीलरशिप पर बेची जाने वाली MPV इनविक्टो पर पहली बार छूट दी जा रही है। चुनिंदा डीलर इस गाड़ी पर 30,000 रुपये तक की नकद छूट दे रहे हैं। मारुति सुजुकी इनविक्टो पर यह फायदा ग्राहक 12 अक्टूबर दशहरे तक उठा सकते हैं। इसके अलावा 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा, लेकिन यह लाभ केवल तभी लागू है, जब आप अपनी पुरानी अर्टिगा, XL6 या टूर M को एक्सचेंज में बदलते हैं।
इन सुविधाओं से लैस है इनविक्टो
इनविक्टो को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था, जिसका फ्रंट लुक काफी हद तक मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा SUV के समान है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स उपलब्ध हैं। केबिन में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ पावर्ड ओटोमन सीट्स, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इतनी है इनविक्टो की कीमत
इनविक्टो में स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल इंजन दिया है, जो E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 183hp की पावर और 1250Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह गाड़ी 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और एक लीटर पेट्रोल में 23.24 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इनविक्टो अल्फा और जेटा 2 वेरिएंट में उपलब्ध है और कीमत 25.21-28.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।