जानिए किस कारण मारुति सुजुकी ने 2024 में गाड़ियों का उत्पादन कम रहने की आशंका जताई
मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की उपलब्धता में आ रही समस्या को देखते हुए 2024 में वाहनों का उत्पादन प्रभावित होने की संभावना जताई है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इलेक्ट्रिक उपकरणों की कमी के कारण पिछले वित्त वर्ष में उसके वाहनों का उत्पादन प्रभावति हुआ है। मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने वाहनों की 20 लाख यूनिट्स के उत्पादन का लक्ष्य तय किया था, लेकिन करीब 19.22 लाख यूनिट्स का ही प्रोडक्शन हो पाया।
पिछले साल की तुलना में कम हुआ यूनिट्स का उत्पादन
मारुति सुजुकी के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने यात्री वाहनों और हल्के कमर्शियल वाहनों सहित करीब 1.54 लाख यूनिट्स का उत्पादन किया, जो पिछले साल 1.63 लाख से अधिक था। बात करें यात्री वाहनों की तो मार्च, 2022 में करीब 1.59 लाख से अधिक यूनिट्स बनाई गई, जो इस साल घटकर करीब 1.50 लाख रह गई हैं। मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में उत्पादन मार्च में पिछले साल की अपेक्षा करीब 1.09 लाख से घटकर लगभग 1.08 लाख यूनिट्स रह गया।