मारुति सुजुकी को शादियों के सीजन से है बिक्री बढ़ने की उम्मीद, जानिए क्या कहा
त्योहारी सीजन के चलते मारुति सुजुकी पिछले महीने अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री हासिल करने में कामयाब रही है। कंपनी को शादियों के सीजन के चलते नवंबर में इसी तरह की बिक्री मिलने की उम्मीद है। कार निर्माता को चालू वित्त वर्ष में 4-5 प्रतिशत की वृद्धि मिलने का अनुमान है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, मारुति ने अक्टूबर में 2.02 लाख गाड़ियां बेची हैं, जिसने अक्टूबर, 2020 में सबसे ज्यादा बिकीं 1.91 लाख गाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
नवंबर में बिक्री को लेकर यह कहा
कंपनी के कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने PTI को बताया, "देशभर में (नवंबर में) 'कुछ लाख' शादियों की योजना बनाई जा रही है। इसलिए, हमें पूरी उम्मीद है कि यह हमारी खुदरा बिक्री के मामले में भी हमें अच्छा लाभ देगा।" उन्होंने आगे कहा, "11 या 12 दिनों में शादियां उच्चतम स्तर पर हैं। इतनी सारी शादियां हैं, जिससे बिक्री की गति बनी रहेगी और हम इसी का इंतजार कर रहे हैं।''
बिक्री बढ़ने से घटा स्टॉक
पिछले महीने खुदरा बिक्री में इजाफा होने से कार निर्माता के डीलर्स के पास इन्वेंट्री (स्टॉक) में कमी आई है। इसको लेकर पार्थो बनर्जी ने कहा, "हमने अपने नेटवर्क स्टॉक को 40,000 से अधिक तक सुधार लिया है। हमने अपनी उत्पादन आपूर्ति को समायोजित किया है और अब नेटवर्क स्टॉक लगभग एक महीने का है।" गाड़ियों की कीमत बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमारी वित्त टीम इसकी जांच कर रही है और मेरे लिए कोई टिप्पणी देना जल्दबाजी होगी।"