मारुति सुजुकी eVX भारत मोबिलिटी शो में होगी पेश, जानिए कब होगी लॉन्च
कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को पेश करने की समय-सीमा की पुष्टि कर दी है। गाड़ी के प्रोडक्शन-स्पेक से अलगे साल जनवरी में दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में पर्दा उठाया जाएगा। इसके बाद पहले यूरोपीय बाजार में लॉन्च होगी। भारत में 2025 की पहली छमाही में दस्तक देगी। मारुति सुजुकी eVX मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में आगामी हुंडई क्रेटा EV और होंडा एलिवेट EV और MG ZS EV से मुकाबला करेगी।
ऐसा होगा eVX का डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान की सामने आ चुकी जानकारी के अनुसार आगामी मारुति सुजुकी eVX में स्प्लिट LED हेडलैंप, पीछे LED लाइटबार से जुड़ी शार्प टेल लैंप और LED DRLs मिलेंगे। इसके साथ ही V-आकार के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और C-पिलर-माउंटेड रियर दरवाजे के हैंडल दिए जाएंगे। इसके अलावा लेटेस्ट कार में इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और ड्राइव मोड के लिए एक रोटरी डायल की सुविधा दी जाएगी।
इन सुविधाओं के साथ आएगी इलेक्ट्रिक SUV
इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदरेट सीट्स, हेडअप डिस्प्ले और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर होंगे। इसके अलावा एक वायरलेस चार्जर, हवादार और पावर्ड फ्रंट सीट्स और सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS तकनीक भी शामिल होगी। इसमें 60kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है, तो 550 किलोमीटर की रेंज देगा। मारुति eVX की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।