मारुति सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक कार के सामने आए नए फीचर, जानिए क्या होगा इसमें खास
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में गाड़ी के कई नए फीचर सामने आए हैं। यह गाड़ी YY8 स्केटबोर्ड पर आधारित होगी और इसकी लंबाई 4.2 से 4.3-मीटर के बीच होगी। मारुति सुजुकी eVX में स्प्लिट हेडलाइट सेटअप के बजाय पारंपरिक हेडलाइट पोजिशनिंग मिलेगी और हेडलाइट यूनिट्स में मोनो LED प्रोजेक्टर सेटअप के साथ ट्रिपल आइस-क्यूब इफेक्ट LED DRLs दिए गए हैं।
eVX में मिलेगी ADAS तकनीक
मारुति सुजुकी eVX के टेस्ट म्यूल को ADAS सुइट के लिए फ्रंट फेसिया में एक रडार मॉड्यूल के साथ देखा गया है। इसके अलावा, ORVMs में प्रत्येक में एक कैमरा मिलता है, जो 360-कैमरा सेटअप होगा। कॉन्सेप्ट कार में दिखाए गए पहियों की तुलना में अलॉय व्हील दिए गए हैं और सामने बाएं क्वार्टर पैनल पर फ्रंट सेंटर में चार्जिंग पोर्ट मिलता है। बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए इसमें चारों डिस्क ब्रेक हाेंगे और पीछे कनेक्टेड LED टेल लाइट मिलेगी।
सिंगल चार्ज में देगी 550 किलोमीटर की रेंज
eVX के केबिन में 10.2 इंच की फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। इसमें सिंगल या ड्यूल मोटर AWD लेआउट के साथ 45kWh और 60kWh बैटरी विकल्प मिलने की उम्मीद है। यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।