टाटा अल्ट्रोज EV और मारुति eVX के लॉन्च का है सबसे अधिक इंतजार, जानिए कब आएंगी
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेज हो रही है। ऐसे में लगभग सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर रही है। मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX के प्रॉडक्शन मॉडल पर काम कर रही है। वहीं टाटा मोटर्स भी अपनी अल्ट्रोज कार को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। ग्राहकों को इन दोनों गाड़ियों के लॉन्च होने का इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों गाड़ियों को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
टाटा अल्ट्रोज EV
वर्तमान में टाटा मोटर्स देश में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करती है। अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप का विस्तार करने के लिए कंपनी अल्ट्रोज EV पर काम कर रही है। इसे साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। वहीं इसकी लॉन्चिंग अगले साल होने की उम्मीद है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बंपर तक इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) तथा ग्रिल और बूट लिड पर EV बैज भी दिया गया है।
टाटा अल्ट्रोज EV के फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH के विकल्प में उतारा जा सकता है। इन्हे मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। यह सेटअप 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया जाएगा। इसकी मदद से यह कार मात्र एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। फुल चार्ज में यह गाड़ी 350 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
मारुति सुजुकी eVX
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में eVX इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। अब कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल पर काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति इसे 2024 में दीवाली के आस-पास लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस गाड़ी का निर्माण सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट में करेगी। eVX को फ्युचरिस्टिक लुक मिला है और इसमें कंपनी के लोगो के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल दिया गया है।
मारुति सुजुकी eVX के फीचर्स
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार में 60kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो LFP ब्लेड सेल के साथ आएगा। बॉर्न-EV प्लेटफॉर्म पर आधारित यह कार सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इसमें 4 राइडिंग मोड्स मिलेंगे। इसके अलावा गाड़ी में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.1 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलेगा। कंपनी भारत से ही इस गाड़ी की ग्लोबल लॉन्चिंग करेगी।
क्या होगी इन दोनों गाड़ियों की कीमत?
भारतीय बाजार में इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा अल्ट्रोज EV को 15 लाख और मारुती eVX को 25 लाख रुपये के आस-पास उतारा जाएगा।