मई की कार बिक्री में मारुति सुजुकी की धाक, जानिए टॉप-10 में कौन-सी कंपनियां हैं शामिल
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी का मई बिक्री में भी शीर्ष स्थान पर कब्जा बरकरार है। कंपनी ने सालाना आधार पर 15.5 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए पिछले महीने 1.43 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। हुंडई ने 14.9 फीसदी की वृद्धि के साथ 48,601 यूनिट्स बेचकर दूसरे स्थान फिर से कब्जा जमा लिया है। तीसरे स्थान पर रही टाटा मोटर्स ने 45,880 यूनिट्स बिक्री करते हुए 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है।
टोयोटा ने हासिल की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री
महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछले महीने 32,883 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही, जबकि किआ ने 0.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 18,766 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया है। छठे स्थान पर रही टोयोटा ने 19,379 यूनिट्स के साथ भारत में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री की है। इसी प्रकार, बिक्री में होंडा सातवें, MG मोटर्स आठवें, रेनो नौवें और स्कोडा ने बिक्री में दसवां स्थान पर रही हैं।