
मारुति सुजुकी ने की कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा, अप्रैल से होगी बढ़ोतरी
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अप्रैल, 2025 से कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।
कंपनी ने बताया कि इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है। कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडलों के हिसाब से होगी और यह 4 प्रतिशत तक हो सकती है।
इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयर की कीमत में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह लागतों को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
बिक्री
फरवरी, 2025 में मारुति सुजुकी की बिक्री
फरवरी, 2025 में मारुति सुजुकी ने कुल 1.99 लाख वाहन बेचे, जो पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 0.97 प्रतिशत ज्यादा है। इनमें से 1.63 लाख कारें घरेलू बाजार में बिकीं, जबकि 10,878 अन्य कंपनियों को बेची गईं।
निर्यात की बात करें तो कंपनी ने 25,021 कारें विदेश भेजीं, जो साल-दर-साल 13.5 प्रतिशत कम है। घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 0.32 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ग्राहकों पर इसका असर कम करने की कोशिश कर रही है।
शेयर
मारुति सुजुकी के शेयरों में उतार-चढ़ाव
मारुति सुजुकी के शेयर पिछले एक महीने में 9 प्रतिशत गिरे हैं, लेकिन साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 3.3 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
बीते 6 महीनों में स्टॉक 5.2 प्रतिशत नीचे गया, जबकि एक साल में यह सिर्फ 1 प्रतिशत बढ़ा।
हालांकि, 2 साल में इसमें 40 प्रतिशत की तेजी आई और 5 साल में 107 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न मिला। आज सुबह कंपनी के शेयर 1.99 प्रतिशत बढ़कर 11,737.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।