मारुति की गाड़ियों का सामने आया वेटिंग पीरियड, जानिए किस मॉडल पर कितना
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी की गाड़ियों का फरवरी में वेटिंग पीरियड सामने आया है। अगर, आप भी मारुति कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह जान लेना जरूरी है कि बुकिंग कराने के बाद डिलीवरी मिलने में कितना समय लगेगा। अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से वेटिंग पीरियड देखें तो ऑल्टो K10, S-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, ईको के साथ टूर M, टूर S और टूर H पर सबसे कम 7-14 दिन की प्रतीक्षा अवधि है।
ब्रेजा की डिलीवरी के लिए करना होगा इतना इंतजार
फरवरी में मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर की डिलीवरी पाने के लिए आपको 2-3 सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है। मारुति ब्रेजा के LXI पेट्रोल MT वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 16-20 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है, जबकि अन्य पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की डिलीवरी मिलने में 4-6 सप्ताह लग सकते हैं। ब्रेजा के CNG वेरिएंट पर 20-24 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है, जो पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 8-10 सप्ताह तक रह जाती है।
अर्टिगा के लिए इतना है वेटिंग पीरियड
इस महीने मारुति सुजुकी अर्टिगा पेट्रोल के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट की बुकिंग कराने पर डिलीवरी पाने में 10-12 सप्ताह का समय लगेगा। गाड़ी के CNG वेरिएंट पर प्रतीक्षा अवधि बढ़कर 12-16 सप्ताह तक पहुंच जाती है। हालांकि, मारुति अर्टिगा के टूर M मॉडल की डिलीवरी के लिए सबसे ज्यादा 26-28 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। गाड़ियों का वेटिंग पीरियड राज्य, डीलरशिप, वेरिएंट और स्टॉक के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।