मारुति सुजुकी भारत में लॉन्च कर सकती है हसलर SUV, टेस्टिंग के दौरान मिली झलक
मारुति सुजुकी अब इग्निस की जगह नई गाड़ी लाने की तैयारी कर रही है, जो टाटा पंच से मुकाबला करेगी। हाल ही में भारतीय सड़कों पर सुजुकी हसलर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पहचान गुप्त रखने के लिए सुजुकी लोगो और हसलर ब्रांडिंग को छिपा दिया गया है। इसके अलावा व्हील सेंटर हब कैप भी नजर नहीं आया है। इसे ड्यूल टोन हल्के सफेद/सिल्वर शेड में तैयार की गई, जबकि छत गहरे भूरे रंग की है।
टॉलबॉय लुक में आएगी हसलर
सुजुकी हसलर में एक बड़ा ग्लास एरिया और बॉक्सी सिल्हूट है। साथ ही रूफ रेल्स और चारों ओर बॉडी क्लैडिंग जैसे क्रॉसओवर एलिमेंट भी मिलते हैं। लेटेस्ट कार में एक फ्लैट और अप-राइट बोनट के साथ फ्लैट फेसिया के साथ देखा गया है। इसके अलावा हसलर एक टॉलबॉय गाड़ी है, जिसमें गोल हैडलाइट, LED टेल लाइट्स और केबिन लैंप की सुविधा दी गई है। इसकी लंबाई 3,395mm और चौड़ाई 1,475mm और व्हीलबेस 2,425mm है।
हसलर में मिल सकते हैं 2 पावरट्रेन विकल्प
सुजुकी हसलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर (67bhp/90Nm) और 1.2-लीटर 3-सिलेंडर (89bhp/113Nm) पेट्रोल इंजन मिल सकता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की उम्मीद है। इसमें 300-लीटर का बूट स्पेस मिल सकता है और केबिन में 5 लाेगों के बैठन की क्षमता होगी। ब्रेकिंग के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जा सकती है। इसकी कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।