बलेनो फेसलिफ्ट बनाम i20: लुक्स से लेकर माइलेज तक कैसा है दोनों गाड़ियों का प्रदर्शन?
अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा करने वाली नई बलेनो फेसलिफ्ट लॉन्च हो चुकी है। 1,197cc की इंजन कपैसिटी के साथ यह हुंडई की लोकप्रिय हैचबैक कार i20 से मुकाबला करेगी। बता दें कि i20 साल 2020 से भारत में अपनी पकड़ बनाए हुए है। इसलिए हमने इन दोनों कारों के फीचर्स से लेकर कीमत तक की एक तुलना की है, ताकि पता चल सके कि बलेनो फेसलिफ्ट किन मामलों में i20 को टक्कर देती है।
लुक्स के मामले में कौन करती है ज्यादा आकर्षित?
बलेनो के बॉडी पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा बड़ी नजर आती है। पीछे की तरफ नई बलेनो में टेलगेट डिजाइन, बंपर और LED हाइलाइट्स के साथ नए एल-आकार के टेललैंप्स को अपडेट किया गया है। वहीं, i20 में कैस्केडिंग ग्रिल और मस्क्युलर बोनट के साथ-साथ चौड़ा एयर वेंट दिया गया है। इसके अलावा बेहतरीन रोशनी के लिए Z आकार की LED हैडलाइट्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट और टेल लैंप दी गई हैं।
किसमें दिए गए हैं ज्यादा केबिन फीचर्स?
बलेनो में 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो काफी अधिक सुविधाएं प्रदान करता है। इसके अलावा खास स्टैंडअलोन और बड़ा स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन यूनिट डिजाइन किया है। नए टचस्क्रीन में बिल्कुल नया इंटरफेस दिया गया है जिसमें क्रिस्पर ग्राफिक्स हैं। दूसरी तरफ i20 सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, सात स्पीकर ऑडियो सिस्टम और पॉवर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है।
इंजन के मामले में किसने मारी है बाजी?
नई बलेनो को पुराने मॉडल में इस्तेमाल किए गए 1.2 लीटर के डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। यह इंजन 89 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावरट्रेन के मामले में हुंडई i20 तीन इंजन विकल्प के साथ आती है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प है।
क्या है दोनों कारों की माइलेज?
नई बलेनो फेसलिफ्ट का मैनुअल वेरिएंट 21.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट में 22.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसके अलावा ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और नए AGS गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दूसरी तरफ i20 कार 20.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और कार में पांच स्पीड मैनुअल, CVT, सात स्पीड DCT और iMT गियरबॉक्स मिलता है।
सेफ्टी फीचर्स को ना करें नजरअंदाज
ज्यादातर लोग कार लेते समय लुक्स और माइलेज के साथ ही सुरक्षा फीचर्स को भी बहुत महत्व देते हैं। अगर बलेनो की बात करें तो इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के हिसाब से बनाया गया है। इसमें 6-एयरबैग, ओवर स्पीड जाने पर वार्निंग संकेत, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट, इम्मोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इस मामले में i20 थोड़ा पीछे है। इसमें आपको महज दो एयरबैग के साथ चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट की सुविधा नहीं मिलती है।
कौन है ज्यादा किफायती?
भारतीय बाजार में इस कार के सभी वेरिएंट्स को 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च किया गया है, जबकि i20 का पेट्रोल इंजन के बेस मॉडल की कीमत 6.98 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 11.47 लाख रुपये है।