Page Loader
मारुति सुजुकी एरिना मॉडल्स पर मिल रही शानदार छूट, कर सकते हैं हजारों की बचत 
मारुति ऑल्टो पर इस महीने 60,000 रुपये से ज्यादा का फायदा उठा सकते हैं (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी एरिना मॉडल्स पर मिल रही शानदार छूट, कर सकते हैं हजारों की बचत 

May 04, 2024
03:39 pm

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी अपने एरिना मॉडल्स पर इस महीने आकर्षक छूट दे रही है। इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। नकद छूट हर मॉडल पर अगल-अलग है और 15,000 रुपये एक्सचेंज छूट और 3,100 रुपये की कॉर्पोरेट छूट समान है। मारुति ऑल्टो K10 पर 63,100 रुपये का फायदा पा सकते हैं, जिसमें 45,000 रुपये नकद बचत शामिल है। इस गाड़ी की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है।

मारुति वैगनआर 

इन गाड़ियों पर मिल रही 58,000 रुपये की छूट

आप इस महीने मारुति सुजुकी S-प्रेसो को 58,100 रुपये की बचत के साथ खरीद सकते हैं, जिसमें 40,000 रुपये की नकद छूट शामिल है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये है। कंपनी की सबसे लोकप्रिय मारुति वैगनआर और सेलेरियो भी मई में 58,100 रुपये की छूट के साथ घर ले जा सकते हैं। दोनों गाड़ियों पर नकद छूट 40,000 रुपये समान है। इन मॉडल्स की शुरुआती कीमत क्रमश: 5.54 लाख रुपये और 5.36 लाख रुपये हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 

मारुति स्विफ्ट की खरीद पर होगी इतनी बचत

मारुति सुजुकी स्विफ्ट और ईको पर इस महीने समान 38,100 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है, जिसमें 20,000 रुपये की नकद छूट दोनों गाड़ियों पर समान है। स्विफ्ट और ईको क्रमश: 6.24 लाख रुपये और 5.32 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा मई में आप मारुति डिजायर पर 33,100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जिसमें 15,000 रुपये की नकद छूट शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 6.56 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।