
मारुति सुजुकी एरिना गाड़ियों पर फरवरी में पा सकते हैं छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी इस महीने अपने एरिना मॉडल्स पर शानदार छूट लेकर आई है।
कंपनी ऑल्टो K10, S-प्रेसो, स्विफ्ट और डिजायर जैसी गाड़ियों पर 62,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं।
मारुति ऑल्टो K10 के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 62,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है, जबकि CNG वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
मारुति सुजुकी S-प्रेसो
मारुति सुजुकी S-प्रेसो पर कर सकते हैं इतनी बचत
आप फरवरी में मारुति सुजुकी S-प्रेसो खरीदना चाहते हैं तो इस पर 61,000 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। दूसरी तरफ CNG वेरिएंट पर कुल छूट ऑफर 39,000 रुपये तक है।
इसी प्रकार मारुति वैगनआर के पेट्रोल-AMT वेरिएंट की खरीद पर 61,000 रुपये तक बचत की जा सकती है, जबकि मैनुअल वेरिएंट पर यह छूट 56,000 रुपये तक है।
इसके अलावा वैगनआर के CNG वेरिएंट पर 36,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
मारुति सेलेरियो
मारुति सेलेरियो पर मिलेगी इतनी छूट
मारुति सुजुकी सलेरियो के पेट्रोल वेरिएंट्स की खरीद पर इस महीने 61,000 रुपये तक लाभ दिया जा रहा है, जबकि CNG वेरिएंट पर यह फायदा 39,000 रुपये तक है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर फरवरी में 42,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं, जबकि CNG वेरिएंट पर 22,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
इसके अलावा, मारुति डिजायर पर 37,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। हालांकि, गाड़ी के CNG मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है।