LOADING...
नई मारुति स्विफ्ट से लेकर ब्रेजा पर पा सकते हैं जबरदस्त छूट, इतना मिलेगा फायदा 
मारुति सुजुकी इयर एंड ऑफर के तहत इस महीने जबरदस्त छूट दे रही है (तस्वीर: एक्स/@MSArenaOfficial)

नई मारुति स्विफ्ट से लेकर ब्रेजा पर पा सकते हैं जबरदस्त छूट, इतना मिलेगा फायदा 

Dec 08, 2024
09:54 am

क्या है खबर?

2024 समाप्त होने जा रहा है और कई लोग नई गाड़ी के साथ आने वाले साल का स्वागत करने का विचार बना रहे हैं। अगर, आप भी इस महीने नई कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है। कई कंपनियां स्टाक खत्म करने के लिए इस दिसंबर में गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही है। मारुति सुजुकी भी एरिना मॉडल्स पर इयर एंड ऑफर दे रही है।आइये जानते हैं किस गाड़ी पर कितनी बचत होगी।

ऑल्टो 

ऑल्टो और S-प्रेसो पर होगी इतनी बचत

ऑल्टो K10 के AMT वेरिएंट पर 72,100 रुपये की बचत की जा सकती है, जबकि टॉप-स्पेक VXi+ (ड्रीम सीरीज) ट्रिम चुनने पर घटकर 70,402 रुपये रह जाती है। मैनुअल और CNG वेरिएंट 67,100 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 3.99-5.96 लाख रुपये के बीच है। S-प्रेसो के VXi वेरिएंट(ड्रीम सीरीज) पर 76,953 रुपये का फायदा मिलेगा। AMT वेरिएंट पर 72,100 रुपये, मैनुअल और CNG पर 67,100 रुपये है। इसकी कीमत 4.26-6.12 लाख रुपये के बीच है।

वेगनआर 

वैगनआर और सेलेरियो पर इतनी मिल रही छूट

इस महीने मारुति वैगनआर के वाल्ट्ज LXi CNG वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 77,000 रुपये का फायदा मिलेगा, जबकि AMT और नियमित CNG वेरिएंट पर 67,100 रुपये की छूट है। इसी प्रकार मैनुअल वेरिएंट पर 62,100 रुपये का फायदा मिलेगा। इसकी कीमत 5.55-7.38 लाख रुपये के बीच है। दूसरी तरफ सेलेरियो लिमिटेड एडिशन AMT पर 83,100 रुपये की छूट है, जबकि मैनुअल और CNG वेरिएंट छूट 5,000 रुपये कम है। इसकी कीमत 4.99-7.04 लाख रुपये के बीच है।

स्विफ्ट 

स्विफ्ट के पुराने मॉडल पर कितनी होगी बचत?

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पुराने मॉडल के स्टॉक पर 35,000 रुपये की छूट दे रही है। इसकी कीमत 6.24-9.14 लाख रुपये के बीच है। 2024 स्विफ्ट के LXi मैनुअल, ZXi और ZXi+ AMT वेरिएंट पर 75,000 रुपये की बचत की जा सकती है। दूसरी तरफ VXi, VXi (O) AMT, ZXi और ZXi+ MT और ZXi CNG पर छूट 70,000 रुपये है, जबकि बाकी वेरिएंट पर छूट 65,000 रुपये रह जाती है। इसकी कीमत 6.49-9.64 लाख रुपये के बीच है।

डिजायर 

पुरानी डिजायर पर मिलेगी इतनी छूट

कार निर्माता डिजायर के पुराने मॉडल के सभी AMT वेरिएंट पर 40,000 रुपये की छूट दे रही है, जबकि मैनुअल वेरिएंट पर यह घटकर 35,000 रुपये रह जाती है। इस गाड़ी की कीमत 6.57-9.34 लाख रुपये के बीच है। मारुति ब्रेजा के चुनिंदा वेरिएंट पर आप 50,000 रुपये और मारुति ईको पर 40,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इन गाड़ियों की कीमत क्रमश: 8.34-14.14 लाख और 5.32-6.58 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।