मारुति डिजायर मार्च में रही सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान, टॉप-10 में शामिल हैं ये गाड़ियां
देश में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की बढ़ती लोकप्रियता के बीच सेडान कारों की बिक्री में गिरावट आ रही है। पिछले महीने सेडान कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 5.38 प्रतिशत की कमी आई है। मार्च 2023 की 34,185 गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने 32,346 बिकी हैं। इस दौरान मारुति सुजुकी डिजायर 18.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,894 बिक्री हासिल करते हुए पहले पायदान पर रही है। इसकी पिछले साल इसी महीने में 13,394 गाड़ियां बिकी थीं।
ऑरा रही दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान
सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार की टॉप-10 सूची में पिछले महीने हुंडई ऑरा दूसरे नंबर पर रही है। इस दौरान ऑरा को 4,883 ग्राहक मिले, जो पिछले साल मार्च के 3,774 की तुलना में सालाना आधार पर 29.39 फीसदी ज्यादा हैं। इसके बाद होंडा अमेज तीसरे पायदान पर रही है। हालांकि, इसकी बिक्री मार्च 2023 की 3,996 से घटकर पिछले महीने 2,678 रह गई। टाटा टिगोर ICE और EV मॉडल 2,017 की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही।
वर्टस ने पिछले महीने बनाए इतने नए ग्राहक
फॉक्सवैगन वर्टस ने मार्च की बिक्री में पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया है। इसकी 1,847 गाड़ियां बिकी हैं, जो पिछले साल मार्च में 1,792 रही थीं। छठे पायदान पर रहने वाली हुंडई वरना 1,716 नए ग्राहक बनाने में कामयाब रही है, जबकि सातवीं सेडान कार स्कोडा सिल्वा को 1,358 खरीदार मिले हैं। इसी प्रकार होंडा सिटी (1,116), मारुति सियाज (590) और टोयोटा कैमरी (232) क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रही हैं।