मारुति डिजायर फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल से अलग होंगे कई फीचर, कब तक देगी दस्तक?
क्या है खबर?
कार निर्माता मारुति सुजुकी की सेडान डिजायर फेसलिफ्ट इस साल के अंत तक दस्तक देगी। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
ताजा तस्वीरों से पता चला है कि आगामी नई मारुति डिजायर मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर सुविधाओं के साथ आएगी।
मारुति मौजूदा गाड़ियों में पसंद की जाने वाली सुविधा में से एक सिंगल-पैन सनरूफ की पेशकश आगामी डिजायर में करेगी। इसके अलावा गाड़ी में वायरलेस चार्जर का फीचर मिलने की भी संभावना है।
खासियत
नई डिजायर में मिलेगी बड़ी इंफोटेनमेंट
डिजायर फेसलिफ्ट में छोटी इंफोटेनमेंट यूनिट को हटाकर 9-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा, जैसा कि आगामी मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट में देखा गया है।
यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले की पेशकश भी कर सकती है।
सुरक्षा के लिए इसमें मारुति सुजुकी बलेनो और अन्य कारों की तरह 360-डिग्री कैमरा की पेशकश करने की संभावना है। इसके अलावा बेहतर सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग पेश किए जाने की उम्मीद है।
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर में मिलेगा यह बदलाव
नई डिजायर के डिजाइन की बात करें तो यह बड़ी फ्रंट ग्रिल, नई LED हेडलाइट और टेललाइट, अपडेटेड बंपर और नए 5-स्पोक अलॉय व्हील के साथ स्पोर्टी लुक में आएगी।
इसमें Z-सीरीज 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 82bhp की पावर और 108Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 6.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।