नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के लिए अनौपचारिक बुकिंग शुरू, अगले महीने देगी दस्तक
मारुति सुजुकी अगले महीने अपनी चौथी जनरेशन की स्विफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले गाड़ी के लिए चुनिंदा डीलर्स ने अनौपचारिक बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 11,000 रुपये की टोकन राशि में बुक कर सकते हैं। इसे LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट में उतारा जाएगा और एक्सटीरियर में नीला, लाल, सफेद, सिल्वर, काला और नारंगी रंग का विकल्प मिलेगा। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस से होगा।
ऐसा होगा नई स्विफ्ट का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में नया फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन की ग्रिल, L-आकार के LED DRLs के साथ LED हेडलैंप और LED टेललाइट्स मिलेंगी। साथ ही लेटेस्ट कार में नए अलॉय व्हील, रियर वाइपर और वॉशर, एक शार्क-फिन एंटीना का सेट मिल सकता है। इसके अलावा नई स्विफ्ट में पीछे के दरवाजे के हैंडल पारंपरिक तरीके से दरवाजों पर लगाए गए हैं, जबकि मौजूदा मॉडल में इन्हें सी-पिलर्स पर लगाया गया है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई स्विफ्ट
नई स्विफ्ट में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, रियर AC वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल मिल सकता है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग के साथ EBD के साथ ABS, ESC, TPMS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसमें नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (82ps/112Nm) और 5-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ उतारा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहेगी।