मारुति सुजुकी कर चुकी है 2.5 करोड़ गाड़ियों का उत्पादन, लगा रही नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
मारुति सुजुकी बजट सेगमेंट की गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है और हर महीने कंपनी की लाखों गाड़ियों की बिक्री होती है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब तक भारत में 2.5 करोड़ गाड़ियों का उत्पादन कर चुकी है। वहीं, कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए हरियाणा में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगा रही है। आइये जानते हैं इस बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।
हरियाणा में नया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी मारुति
देश में मारुति की तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। कंपनी अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में हर साल 15 लाख गाड़ियों का उत्पादन कर करती। वहीं, गुजरात स्थित प्लांट में हर वर्ष 7,50,000 गाड़ियों का उत्पादन होता है। आने वाले वर्षों में कारों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इस वजह से मारुति हरियाणा के खरखौदा में अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट विकसित कर रही है। नए प्लांट के लिए कंपनी लगभग 11,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है।
कंपनी को आवंटित हुई है 800 एकड़ जमीन
नए प्लांट के लिए मारुति को हरियाणा के सोनीपत के IMT खरखौदा में 800 एकड़ जमीन को आवंटित हुई है, जिसकी प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। नए प्लांट में निवेश के लिए कंपनी ने हरियाणा सरकार के साथ चर्चा भी की थी। जानकारी के अनुसार, नया प्लांट 2025 तक बन कर तैयार हो जाएगा। वहीं, भविष्य में कंपनी इस प्लांट को और भी बड़ा बनाने पर काम कर सकती है।
गुजरात प्लांट से रोल आउट हो चुकी हैं 20 लाख गाड़ियां
मारुति सुजुकी अपने गुजरात स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से कुल 20 लाख गाड़ियां रोल आउट कर चुकी है। कंपनी ने इस प्लांट को 2014 में बनाना शुरू किया था। वहीं, 2017 में इसे प्रयोग में लाया गया था। कंपनी गुजरात प्लांट से स्विफ्ट, बलेनो, ग्लैंजा और डिजायर जैसी दमदार गाडियों का उत्पादन करती हैं। कंपनी ने कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद भी मात्र पांच सालों में यहां से 20 लाख गाड़ियों का उत्पादन किया है।
21 महीनों में रोल आउट हुई 10 लाख गाड़ियां
आपको जानकार हैरानी होगी कि कंपनी पिछले 21 महीनों में यहां से 10 लाख गाड़ियां रोल आउट कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 से कंपनी यहां बैटरी निर्माण कार्य शुरू करने की योजना भी बना रही है। जहां कंपनी लगातार गाड़ियों का उत्पादन कर रिकॉर्ड बना रही है, वही इलेक्ट्रिक पार्ट्स की कमी के कारण इसकी 3.87 लाख गाड़ियों की डिलीवरी रुकी हुई है। इस वजह से मारुति की गाड़ियों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है।
कंपनी की पहली कार थी मारुति 800
मारुति 800 कंपनी की पहली कार थी। इसे 47,500 रुपये में लॉन्च किया गया था। शुरुआती दौर में कंपनी इस कार का उत्पादन मारुति उद्योग लिमिटेड की हरियाणा यूनिट में किया करती थी, जिसे आज मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। इस कार की पहली यूनिट के मालिक नई दिल्ली के हरपाल सिंह थे, जिन्होंने उत्पादन प्लांट में इसके औपचारिक उद्घाटन पर पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी से इस कार की चाबियां प्राप्त की थीं।