मारुति सुजुकी गुजरात प्लांट के बदले सुजुकी को देगी 1.23 करोड़ शेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के बोर्ड ने गुजरात में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) के प्लांट के पूर्ण अधिग्रहण प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। MSI ने नियामक फाइलिंग में बताया है कि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन से सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) की 100 प्रतिशत इक्विटी पूंजी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौते के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दी है। इसके तहत मारुति सुजुकी 12,841.1 करोड़ रुपये के शेयर हासिल करेगी।
शेयरधारक की मंजूरी के लिए होगी वोटिंग
SMG के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों की खरीद के बदले MSI करीब 1.23 करोड़ इक्विटी शेयर SMC को देगी, जिन्हें 5 रुपये कीमत पर आवंटित किया जाएगा। इसमें अधिमान्य आधार पर प्रति शेयर 10,420.85 रुपये कीमत जोड़ी गई है। शेयरधारक की मंजूरी के लिए वोटिंग बुधवार से शुरू होगी और एक महीने तक चलेगी। इससे पहले अगस्त में कंपनी ने SMG में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए SMC को शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी थी।
2014 में स्थापित हुआ था यह प्लांट
इस अधिग्रहण के बाद सुजुकी मोटर गुजरात, मारुति सुजुकी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी। इसे पहले MSI बोर्ड ने 31 जुलाई को अपनी बैठक में SMG के साथ अनुबंध निर्माण समझौते को समाप्त करने और निर्धारित मूल्य पर इसके शेयर हासिल करने को मंजूरी दे दी थी। बता दें, सुजुकी के गुजरात स्थित प्लांट को 2014 में स्थापित किया गया था। इसकी क्षमता वर्तमान में 7.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष की उत्पादन की है।