
मारुति ऑल्टो K10 और S-प्रेसो की कीमत में हुई कटौती, कितना होगा फायदा?
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने बिक्री बढ़ाने के लिए त्योहारी सीजन से पहले अपनी 2 एंट्री-लेवल गाड़ियों की कीमत में कटौती की घोषणा की है।
इसके तहत अब ऑल्टो K10 और S-प्रेसो की कीमत 2,000 रुपये से लेकर 6,500 रुपये तक कम हो गई है।
दोनों कारों के चुनिंदा वेरिएंट की कीमत में कटौती की घोषणा एक नियामक फाइलिंग में की गई है। बता दें, कार निर्माता छोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने की हर संभव कोशिश कर रही है।
कीमत
गाड़ियों की कीमत में अब इतनी हुई कटौती
S-प्रेसो के LXi वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से कम हो गई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 5.01 लाख रुपये थी।
मारुति सुजुकी S-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू हाेकर 6.11 लाख रुपये तक जाती है।
दूसरी तरफ ऑल्टो K10 का VXI वेरिएंट 6,500 रुपये सस्ता हो गया है। किफायती हैचबैक की कीमत 3.99 लाख से 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
गिरावट
एंट्री-लेवल कारों की बिक्री में आ रही गिरावट
मारुति ने एंट्री-लेवल कारों की कीमत में कटौती इनकी गिरती बिक्री को देखते हुए की है। पिछले कुछ महीनों से इन गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है।
अगस्त में भी मारुति की छोटी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 18 फीसदी की कमी दर्ज हुई है।
पिछले महीने इस सेगमेंट की बिक्री 10,648 रही है, जो पिछले साल अगस्त में 12,209 रही थी। इस दौरान बलेनो जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी 20 फीसदी घटी है।