मारुति जिम्नी के ब्रेक सिस्टम में आई खराबी, आ रही यह समस्या
मारुति सुजुकी की भारत में ऑफ-रोड SUV जिम्नी मॉडल की सभी गाड़ियों के ब्रेक सिस्टम में खराबी सामने आई है। कार निर्माता के नेक्सा सर्विस आउटलेट्स पर प्रमुख ब्रेक कंपोनेंट को बदलना शुरू कर दिया है। कंपनी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगभग 80 किमी/घंटा की गति पर ब्रेक लगाने पर जिम्नी के स्टीयरिंग व्हील के हिलने और डगमगाने की कई रिपोर्ट्स आने के बाद यह कदम उठाया है। गति 60 किमी/घंटा से कम होने पर यह समस्या नहीं रहती।
इस कारण आ रही समस्या
यह समस्या मुख्य रूप से ओडोमीटर पर 5,000 किलोमीटर से कम चली मारुति सुजुकी जिम्नी पर रिपोर्ट की गई है। यह परेशानी लगभग सभी गाड़ियों में देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार, स्टीयरिंग व्हील में वाइब्रेशन खराब किंग पिन सेट के कारण डिस्क के घिसाव के कारण होता है। मारुति ने 'सर्विस बुलेटिन' में समस्या को स्वीकार किया है और चुपचाप मालिकों से संपर्क करके और प्रभावित जिम्नी के किंग पिन सेट को बदल रही है।
ऐसे बदला जाएगा खराब कंपोनेंट
डीलर्स के अनुसार, खराब हिस्से को बदलने की पात्रता के लिए जिम्नी को मारुति की टीम द्वारा टेस्ट किया जाता है और इसके बाद वीडियो साक्ष्य के साथ कागाजी कार्रवाई की जाती है। इसके बाद मारुति की सर्विस टीम समस्या का आकलन कर किंग पिन सेट को बदलती है। इसके बाद डिस्क की टूट-फूट की जांच की जाती है और आवश्यक होने पर इसे बदल दिया जाता है। उक्त कंपोनेंट को वारंटी के तहत मुफ्त में बदला जा रहा है।