महिंद्रा XUV700 के MX वेरिएंट में मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जानिए और क्या होगा बदलाव
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV700 के बेस वेरिएंट MX में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश करने की तैयारी कर रही है। वर्तमान में पेट्रोल और डीजल इंजन से लैस 5 और 7-सीटर MX वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। कार निर्माता इस मिडसाइज SUV की लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए इसके विकल्पों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। इसी के तहत हाल ही में गाड़ी का MX 7-सीटर, AX5 S और ब्लेज एडिशन लॉन्च किया गया था।
ऐसे होंगे XUV700 के फीचर्स
महिंद्रा XUV700 MX ऑटोमैटिक के फीचर्स मैनुअल वेरिएंट के समान होंगे, जो 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। इसके अलावा आगे-पीछे USB पोर्ट, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रियर AC वेंट, फॉलो मी होम हेडलैंप, 4-स्पीकर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs की सुविधा होगी। दूसरी तरफ बाहर की तरफ स्मार्ट डोर हैंडल, व्हील कवर और एरो-हेड LED टेल लैंप मिलेंगे। सुरक्षा के लिए 2-एयरबैग, ESC, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और ISOFIX जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
ऐसा हो सकता है ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
XUV700 MX में केवल 5-सीटर पेट्रोल वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी, जो उच्च ट्रिम्स में मिलने वाला 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हो सकता है। इसके साथ 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 200ps की पावर और 380Nm का टॉर्क पैदा करता है। वर्तमान में XUV700 MX पेट्रोल-मैनुअल (5-सीटर) वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसकी कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये अधिक होने की उम्मीद है।