महिंद्रा XUV.e9 में मिलेगा 3 स्क्रीन वाला डैशबोर्ड, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के विस्तार में जुटी है और कई इलेक्ट्रिक SUV उतारने की तैयारी में है। इनमें से एक XUV.e9 होगी, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्ट म्यूल का बोनट खुला हुआ नजर आया है, जिसे देखने पर पता चलता है कि इसमें अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तरह कोई फ्रंक नहीं था। संभावना है कि उत्पादन मॉडल में बोनट के नीचे सामान के लिए अतिरिक्त जगह जोड़ेगी।
ऐसा होगा गाड़ी का एक्सटीरियर
XUV.e9 EV महिंद्रा की आगामी XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV का कूपे वर्जन है और महिंद्रा XUV700 पर आधारित है। ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि EV किनारों पर बड़े व्हील आर्च के साथ आएगी। इसके अलावा, लेटेस्ट कार LED हेडलाइट, DRLs यूनिट और कनेक्टेड LED टेललाइट से लैस होगी। इसके केबिन में डैशबोर्ड पर डिजिटल स्क्रीन पूरी लंबाई में फैली नजर आती है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टचस्क्रीन सिस्टम और यात्री डिस्प्ले एक साथ जुड़ी हो सकती हैं।
XUV.e9 EV में मिलेंगे ये फीचर
महिंद्रा XUV.e9 में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-आधारित AC कंट्रोल, अतिरिक्त कार्यों के लिए बटन के साथ रोटरी नॉब, ऑटो-डिमिंग IRVM, पैनोरमिक सनरूफ, सामने की हवादार सीटें और एक फ्रंट आर्मरेस्ट भी मिलेगा। इस गाड़ी की तकनीकी विशिष्टताओं का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसमें 450 किलोमीटर की रेंज वाला 80kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है। यह सिंगल और ड्यूल मोटर विकल्प में आ सकती है। इसकी कीमत 38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।