महिंद्रा XUV.e9 के इंटीरियर का हुआ खुलासा, एयरपोर्ट पर दिखी झलक
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV.e9 को विदेशों में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसी के लिए गाड़ी की वहां टेस्टिंग करने जा रही है। दरअसल, महिंद्रा XUV.e9 के प्रोटोटाइप को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया है। तस्वीरों में कार के आगे-पीछे की विंडस्क्रीन पर स्टिकर लगे थे। इसमें ट्विन पीक्स लोगो की भी झलक मिलती है, जिसमें गोल किनारों और बीच में एक डिस्कनेक्ट है और स्टीयरिंग व्हील पर नया लोगो बैकलिट भी होगा।
ऐसा होगा गाड़ी का स्टीयरिंग व्हील
XUV.e9 के इंटीरियर की तस्वीरों के अनुसार, तो स्टीयरिंग व्हील में ट्विन-स्पोक डिजाइन है। इसमें बाईं ओर ऑडियो और ट्रैक चयन के लिए कुछ रॉकर हैं, जबकि दाईं ओर क्रूज कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट से संबंधित रॉकर दिए हैं। इन रॉकर्स के चारों ओर टच-सेंसिटिव बैकलिट बटन होंगे। दोनों छोर पर हॉर्न एक्चुएटर्स उपलब्ध हैंI इसके अलावा ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप का पता चला है, जिसमें एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए, दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए और तीसरी स्क्रीन सामने वाले यात्री के लिए है।
कार में मिलेगा स्टाइलिश गियर सिलेक्टर
लेटेस्ट कार के केबिन के अन्य फीचर्स देखें, तो इसमें एक वायरलेस चार्जर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कुछ फंक्शन के लिए टॉगल और महिंद्रा XUV700 जैसे AC वेंट और स्टाइलिश गियर सिलेक्टर भी मिलेगा। इसके अलावा चालक के लिए एक गोलाकार डायल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रेमलेस ऑटो-डिमिंग IRVM भी होगा। पहली बार इसकी हेडलाइट्स, टेललाइट्स और LED सिग्नेचर बिना आवरण के देखा गया है, जिसमें 2 उल्टे L-आकार के LED और सेंटर में कनेक्टिंग लाइट बार और टेललाट्स जुड़ी हुई हैं।