महिंद्रा XUV 3XO का बढ़ गया वेटिंग पीरियड, जानिए कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV 3XO फेसलिफ्ट को हर महीने औसतन 9,000-10,000 बिक्री मिल रही है। मांग में इजाफा होने के कारण महिंद्रा XUV 3XO का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक जा पहुंचा है, जो एंट्री-लेवल MX1 पेट्रोल वेरिएंट के लिए लागू है। उच्च-स्पेक AX5 L, AX7 और AX7 पेट्रोल वेरिएंट के लिए यह लगभग 2-3 महीने है, जबकि मिड-स्पेक AX5 की डिलीवरी 4 महीने में मिलेगी। सभी डीजल वेरिएंट के लिए 1 महीने की प्रतीक्षा अवधि है।
नए लुक में आती है XUV 3XO फेसलिफ्ट
डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा XUV 3XO में प्रोजेक्टर हेडलैंप और उल्टे LED DRLs से घिरा एक नए डिजाइन का रेडिएटर ग्रिल और नया बंपर दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी में नए डिजाइन के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और पीछे नए डिजाइन की LED टेललाइट्स और नया बंपर मिलता है। दूसरी तरफ केबिन में नए लेआउट के साथ 26.03cm डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एड्रेनोएक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 26.03cm HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा भी है।
XUV 3XO की शुरुआती कीमत: 7.49 लाख रुपये
XUV 3XO में 3 इंजन विकल्प- 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (111hp), 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल (131hp) और 1.5-लीटर डीजल (117hp) मिलते हैं। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 6-स्पीड AMT का विकल्प दिया गया है। यह गाड़ी 17.96 किमी/लीटर से 21.2 किमी/लीटर के बीच माइलेज देने में सक्षम है। SUV को कुल 9 वेरिएंट में पेश किया गया है और कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।