महिंद्रा XEV 7e ऑटो एक्सपो में हो सकती है प्रदर्शित, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा BE 6 और XEV 9e को लॉन्च करने के बाद एक और इलेक्ट्रिक SUV को लाने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि यह महिंद्रा XEV 7e होगी, जो XUV.e8 कॉन्सेप्ट पर आधारित मॉडल है।
इसका डिजाइन XUV.e8 कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है, लेकिन इससे अगल दिखाने के लिए XEV 7e में कुद बदलाव देखने को मिलेंगे।
इसे भारत ऑटो ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया जा सकता है।
एक्सटीरियर
XEV 9e से कितना अलग होगा लुक?
डिजाइन की बात करें तो XEV 7e में इल्यूमिनेटेड महिंद्रा लोगो के साथ नई क्लोज्ड ग्रिल मिलेगी, जो XEV 9e पर देखे गए बोनट-माउंटेड एम्बलम से अलग है।
सिग्नेचर LED DRLs और लाइटिंग हाउसिंग काफी हद समान है, लेकिन अनोखे स्टार-पैटर्न एयरो व्हील्स और नए डिजाइन का लोअर फ्रंट बंपर इसे अलग लुक देता है।
साइड प्रोफाइल समान पिलर स्ट्रक्चर और व्हील आर्च के साथ महिंद्रा XUV700 से मिलता-जुलता है। बूट डिजाइन और टेललैंप XUV700 से समानता लिए हुए हैं।
बैटरी
ऐसा होगा गाड़ी का बैटरी पैक
आगामी XEV 7e में BYD के लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) सेल का उपयोग करके 59kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज प्रदान करेगी।
इंटीरियर में 6-सीटर कॉन्फिगरेशन हो सकता है, जिसमें बीच की पंक्ति में कैप्टन सीट्स, ट्रिपल इंटीग्रेटेड स्क्रीन, 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, HUD, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और लेवल-2 ADAS+ सुइट होगा।
इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।