
महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के लिए जुटाएगी 5,000 करोड़ रुपये, जानिए योजना
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है।
इसके लिए कंपनी 5,000 करोड़ रुपये तक का निवेश जुटाने की दिशा में ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (BII) और कुछ अन्य वैश्विक निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है।
अगर यह चर्चा सकारात्मक रही तो ब्रिटिश डेवलपमेंट फाइनेंसर भारतीय समूह में अपना दूसरे दौर का निवेश करेगा।
बता दें, BII ने जुलाई, 2022 में महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ समझौता किया था।
योजना
कंपनी 2025 में लॉन्च करेगी 5 नए इलेक्ट्रिक मॉडल
महिंद्रा के प्रवक्ता ने ET से बातचीत में कहा, "भले ही हमने फंड जुटाने के लिए किसी बैंकर को नियुक्त नहीं किया है, लेकिन हमारा EV कारोबार निवेशकों को आकर्षित कर रहा है।"
कंपनी ने कहा कि उसकी वित्त वर्ष 2022-2027 के बीच अपनी EV सहायक कंपनियों में करीब 10,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना है।
साथ ही कंपनी अप्रैल से अक्टूबर, 2025 के बीच 5 नए EV मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।