महिंद्रा हर महीने 6,000 थार आर्मडा का करेगी उत्पादन, पहले से दोगुना किया लक्ष्य
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आगामी थार 5-डोर का चाकन प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है। इस लाइफस्टाइल SUV की शुरुआत में मासिक करीब 2,500 और सालाना लगभग 30,000 गाड़ियों का उत्पादन करने का लक्ष्य था। अब महिंद्रा थार आर्मडा की 6,000 प्रति माह और सालाना लगभग 70,000 गाड़ियों का निर्माण करने की योजना है। कुछ डीलर्स को अनौपचारिक बुकिंग में मिली अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।
बड़ी थार में मिलेगी बैठने की आरामदायक सुविधा
महिंद्रा थार 3-डोर में बैठने की सीमित जगह और कम बूट स्पेस जैसी समस्या को दूर करने के लिए 5-डोर मॉडल लाया जा रहा है, जिसमें आरामदायक बैठने की व्यवस्था होगी। सुविधाओं की बात करें तो टॉप-स्पेक में 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 10.25-इंच की 2 स्क्रीन होंगी। मिड-स्पेक में सिंगल पेन सनरूफ होगा, जबकि टॉप पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। इसके अलावा ADAS लेवल-2 किट, प्रीमियम साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं होगी।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
बड़ी महिंद्रा थार में 3-डोर थार के समान 1.5-लीटर डीजल इंजन को बेस वेरिएंट (RWD) के साथ पेश किया जाएगा, जो 117hp की पावर और 300Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन 130hp और 300Nm उत्पन्न करता है, जबकि तीसरे 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 150hp की पावर और 300Nm टॉर्क देता है। सभी इंजनों के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी पेश किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।