महिंद्रा नए प्लेटफॉर्म पर करेगी ICE वाहनों का निर्माण, किया जाएगा 2,000 करोड़ रुपये का निवेश
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने आंतरिक दहन इंजन (ICE) संचालित वाहन पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए नया U171 प्लेटफॉर्म बना रही है, जिस पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। इस प्लेटफॉर्म पर भविष्य में SUV और पिकअप ट्रक आने की संभावना है, जिसमें कम से कम 3 SUVs हो सकती है। इस प्लेटफॉर्म पर पहला मॉडल 2026-27 में सड़कों पर आने की उम्मीद है और यह नई महिंद्रा बोलेरो हो सकती है।
ICE वाहनों को लेकर कंपनी ने क्या कहा?
महिंद्रा के CEO राजेश जेजुरिकर ने बताया है कि नए ICE प्लेटफाॅर्म के लिए निवेश के अगले चक्र में है, जिसकी घोषणा अगले 3-4 महीनों में होने की संभावना है। उन्होंने कहा, "ICE वाले वाहनों पर पर्याप्त काम कर रहे हैं और नए अपडेट की योजना बनाई जा रही है।" उन्होंने यह भी बताया कि भले ही अगले 3-4 सालों में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार का 30 प्रतिशत हिस्सा बन जाए, फिर भी 70 प्रतिशत पर ICE का कब्जा रहेगा।
बोलेरो की कुल बिक्री में इतनी है हिस्सेदारी
जानकारों का मानना है कि महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो ने शहरी ग्राहकों को आकर्षित किया है, लेकिन बोलेरो कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में लोकप्रिय रही है। बोलेरो की प्रति माह औसतन 8,000 से 9,000 यूनिट का उत्पादन किया जाता है और कंपनी की कुल बिक्री में इसका 20 प्रतिशत हिस्सा है। ऐसे में कंपनी इसे नए अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है। नई बोलेरो के अलावा, कंपनी अगले साल XUV300 फेसलिफ्ट और इसके बाद 5-डोर थार पेश करेगी।