महिंद्रा थार RWD की कीमतों में बढ़ोतरी, 50,000 रुपये महंगा हुआ LX मॉडल
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इसी साल जनवरी ने अपनी महिंद्रा थार RWD को भारतीय बाजार में उतारा था। यह थार मॉडल का सबसे किफायती वेरिएंट है। देश में इस SUV की जबरदस्त मांग है। महिंद्रा इस गाड़ी के शुरूआती 10,000 ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दे रही थी। हालांकि, अब कंपनी ने इसके LX पेट्रोल मॉडल की कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है थार RWD का लुक?
महिंद्रा थार RWD में ब्लैक ग्रिल और चौड़े एयर डैम के साथ क्लासिक 'जीप लुक' मिलता है। इसके किनारों पर बॉडी-कलर B-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, अलॉय व्हील्स दिया गया है। इसमें लाइटिंग के लिए LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), LED टेललाइट्स और हैलोजन हेडलैंप दिए गए हैं। डायमेंशन की बात करें तो इस चौपहिया वाहन की लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1855mm और 2450mm का व्हीलबेस होगा। साथ ही इसकी ऊंचाई 1844mm है।
दो इंजनों के विकल्प में आती है थार
नई महिंद्रा थार BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजनों के विकल्प में आती है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 150bhp की पावर के साथ-साथ 320Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं इसका 2.2 लीटर का डीजल इंजन 130bhp की पावर के साथ-साथ 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के विकल्प से जोड़ा गया है।
इन फीचर्स के साथ आती है महिंद्रा थार
महिंद्रा थार SUV रियर विंडो डिफॉगर और फ्रंट पावर विंडो के साथ आती है। बता दें कि नई थार में एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट्स भी लगाई गई हैं। इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री सीटों के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है। यह कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसमें कंपनी ने दो एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और क्रैश सेंसर दिया है।
क्या है महिंद्रा थार की नई कीमत?
भारतीय बाजार में महिंद्रा थार RWD के बेस मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप LX AT मॉडल की कीमत 13.49 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
एक करोड़ में नीलाम हुई थी महिंद्रा XUV400
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी महिंद्रा XUV400 को देश में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस गाड़ी का एक लिमिटेड एडिशन मॉडल भी बनाया था, जिसकी केवल एक ही यूनिट बनाई गई थी। इस गाड़ी को नीलाम किया है, जिसे 1.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर हैदराबाद के करुणाकर कुंदवरम ने खरीदा है। इन पैसों को महिंद्रा दान करेगी। यह 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' लाइन-अप के तहत कंपनी की इलेक्ट्रिक SUV है, जो XUV300 पर आधारित है।