महिंद्रा थार RWD हुई 55,500 रुपये तक महंगी, जानिए नई कीमत
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी थार के रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट की कीमतों में 55,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
महिंद्रा थार के (4WD) मॉडल के सभी वेरिएंट की कीमत में 28,200 रुपये बढ़ाए गए हैं, लेकिन LX पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों में बदलाव नहीं किया है।
वाहन निर्माता ने BS6 फेज-2 मानकों के अनुरूप वाहनों को अपडेट करने से बढ़ी लागत के कारण कीमत बढ़ाई है।
इससे पहले महिंद्रा बोलेरो रेंज की कीमत बढ़ाई गई थी।
कीमत
LX डीजल MT वेरिएंट में अब तक बढ़े 1 लाख रुपये
थार LX डीजल मैनुअल RWD पर 55,000 रुपये बढ़ाने के साथ अब यह 1.05 लाख रुपये महंगी हो गई है। पिछले महीने इस पर 50,000 रुपये बढ़े थे।
इस इजाफे के बाद AX (O) डीजल RWD की कीमत 10.54 लाख रुपये और AX (O) डीजल 4WD की कीमत 14.49 लाख रुपये हो गई है।
थार LX रेंज की कीमत 12.04 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि LX डीजल AT 4WD को 16.77 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) में खरीद सकेंगे।