महिंद्रा थार रॉक्स हो गई महंगी, जानिए कितने ज्यादा चुकाने होंगे दाम
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई थार रॉक्स की कीमत में इजाफा कर दिया है। इसके चुनिंदा डीजल वेरिएंट 60,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं।
महिंद्रा थार राॅक्स के एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत पहले के समान है, जबकि कुछ हाई-एंड वेरिएंट की कीमतों में 10,000 से 60,000 रुपये के बीच बढ़ोतरी हुई है।
बता दें, कार निर्माता ने दिसंबर, 2024 में जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमत 3 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की थी।
बढ़ोतरी
इन वेरिएंट्स की बढ़ी कीमत
महिंद्रा थार रॉक्स AX7 L ऑटोमैटिक 4X4 की कीमत 22.49 लाख रुपये से बढ़कर 23.09 लाख रुपये हो गई है, जबकि मैनुअल वेरिएंट 60,000 रुपये महंगा हो गया है।
4X4 क्षमता के बिना AX7 L मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों में 50,000 की बढ़ोतरी की गई है। इनकी कीमत क्रमश: 19.49 लाख और 20.99 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
इसके अलावा AX5 L ऑटोमैटिक 4X4 पर 10,000 रुपये और MX5 मैनुअल 4X4 पर 30,000 रुपे बढ़ाए गए हैं।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है थार रॉक्स
थार रॉक्स को पैनोरमिक सनरूफ, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए ड्यूल 10.25-इंच टचस्क्रीन जैसी सुविधाओं के साथ उतारा गया।
इसमें एड्रेनोएक्स कनेक्टिविटी, हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, आगे पावर्ड और हवादार सीट्स, रियर AC वेंट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
ऑफ-रोड SUV ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग भी हासिल की है। इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा सहित कई सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।