
महिंद्रा ने थार के 8 वेरिएंट किए बंद, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लाइफस्टाइल SUV थार के लाइनअप में बदलाव किया है। वाहन निर्माता ने अब इसके 8 वेरिएंट्स को बंद कर दिया है।
इस बदलाव से पहले महिंद्रा थार के कुल 19 वेरिएंट बिक्री पर थे, जो अब घटकर 11 रह गए हैं।
कंपनी ने कम बिकने वाले वेरिएंट्स को बंद कर उत्पादन को सुव्यवस्थित करने का प्रयास किया है। इससे अधिक मांग वाले वेरिएंट्स का उत्पादन बढ़ाया जा सकेगा, जिससे इनकी डिलीवरी का समय कम होगा।
वेरिएंट
महिंद्रा ने थार के ये वेरिएंट किए बंद
महिंद्रा थार के टॉप-स्पेक LX कन्वर्टिबल, AX 4WD और ओपन डिफरेंशियल वाले LX 4WD ट्रिम्स को बंद कर दिया गया है। इन वेरिएंट में से केवल 2 पेट्रोल पावरट्रेन के लिए हैं, जबकि शेष 6 डीजल इंजन विकल्प के लिए हैं।
इस फेरबदल से केवल 4-व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट ही प्रभावित हुए हैं, जबकि रियर-व्हील ड्राइव (RWD) लाइनअप अपरिवर्तित है।
इसके बाद भी गाड़ी कीमत पहले के समान 11.50-17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बनी हुई है।
फेसलिफ्ट मॉडल
थार के फेसलिफ्ट मॉडल पर चल रहा काम
रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा थार 3-डोर के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है। आंतरिक रूप से W515 कोडनेम वाला यह मॉडल अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
SUV में थार रॉक्स से मिलता-जुलता एक्सटीरियर और लुक दिया जा सकता है।
साथ ही इंटीरियर में एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कैट तकनीक के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील और हार्ड-टॉप वेरिएंट के लिए सिंगल-पैन सनरूफ मिल सकती है। इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प समान ही रहेंगे।