महिंद्रा थार रॉक्स नाम से आएगा 5-डोर मॉडल, जारी हुआ टीजर
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी आगामी थार 5-डोर के नाम का खुलासा कर दिया है। यह लाइफस्टाइल SUV थार रॉक्स नाम से दस्तक देगी। इसको लेकर कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है। वीडियो में महिंद्रा थार 5-डोर के डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इससे पहले तक संभावना जताई जा रही थी कि इसे थार आर्मडा नाम से पेश किया जाएगा। बता दें कि इस गाड़ी से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पर्दा उठाया जा सकता है।
ऐसा होगा बड़ी थार का बाहरी डिजाइन
महिंद्रा थार रॉक्स 5-डोर में फिक्स्ड मेटल टॉप, लॉन्ग-व्हीलबेस के साथ पिछली सीटों तक पहुंचने के लिए 2 अतिरिक्त दरवाजे मिलेंगे। टीजर में गोलाकार LED हेडलाइट्स के साथ C-मोटिफ LED DRLs, गोल फॉग लैंप और नए स्टाइल वाले ड्यूल-टोन मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील नजर आए हैं, जबकि पीछे C-आकार की LED टेल-लाइट्स और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील दिया है। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, नई ग्रिल मिलेगी और शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।