महिंद्रा की गाड़ियां खरीदने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, कंपनी ने बढ़ाए दाम
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रहे वाहनों के दाम से ग्राहक काफी परेशान हैं। एक के बाद एक सभी कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही हैं।
अब दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं। इस लिस्ट में स्कॉर्पियो से लेकर थार आदि गाड़ियां शामिल हैं।
कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 74,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों पर की गई है।
वजह
क्यों बढ़ रहे महिंद्रा की गाड़ियों के दाम?
भारत में BS6 फेज-II नॉर्म्स लागू हो गया है। इसके बाद लगभग सभी कंपनियों को अपनी गाड़ियों के इंजन को अपडेट कर रही हैं। महिंद्रा भी अपनी गाड़ियों में BS6 फेज-II मानकों वाला इंजन जोड़ रही है और इस वजह से कंपनी की गाड़ियां महंगी हो रही हैं।
वहीं बीते कुछ समय में स्टील, एल्यूमिनियम और पैलेडियम समेत अन्य जरूरी कॉम्पोनेंट्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।
नई कीमतें तत्काल प्रभाव से ही लागू की जाएंगी।
#1
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक: कीमत 12.64 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा स्कॉर्पियो में 67,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसका टॉप वेरिएंट S11 अब 67,000 रुपये, जबकि बेस वेरिएंट S3 53,000 रुपये से महंगा हो गया है।
इस कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन उपलब्ध है।
यह इंजन 152hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डिजाइन की बात करें तो इसमें बॉक्सी लुक के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं।
#2
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू
अपनी प्रीमियम SUV महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने इस गाड़ी की कीमतें 56,000 रुपये तक बढ़ा दी है।
इस गाड़ी को पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और यह पहली बार है, जब कंपनी इस SUV की कीमत बढ़ा रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा इनपुट लागत में बढ़ोतरी और सेमीकंडक्टर की कमी के कारण इस गाड़ी की कीमत बढ़ा रही है।
#3
महिंद्रा XUV700: कीमत 13.45 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा XUV700 के चुनिंदा वेरिएंट 74,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। यह D-सेगमेंट की गाड़ी है। यह गाड़ी 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में आती है। इसमें प्रीमियम केबिन मिलता है।
XUV700 में 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन है, जो तीन तरह की क्षमताओं (153hp/360Nm, 182hp/420Nm और 182hp/450Nm) के साथ आता है।
इनके अलावा एक 2.0-लीटर m-स्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 197hp की पावर और 380Nm का टॉर्क बनाने की क्षमता के साथ आता है।
#4
महिंद्रा XUV300: कीमत 8.41 लाख से शुरू
महिंद्रा XUV300 की कीमतों में 56,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इस गाड़ी में मस्कुलर बोनट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRLs, लाल रंग हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल और चौड़े एयर डैम, "ट्वीन पीक" वाला नया लोगो, स्टाइलिश व्हील्स, रूफ रेल्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं।
इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100hp की पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
#5
महिंद्रा थार: कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा थार की कीमतों में 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इस SUV का लुक जीप से लिया गया है।
इसमें कार की आगे की साइड्स को कवर करने वाला बोनट, एक ब्लैक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, 18 इंच के अलॉय व्हील, बाहर की ओर उठी हुई चौकोर LED टेललाइट्स और गोल हैलोजन हेडलैंप दिए गए हैं।
इंटीरियर में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग और ABS मिलते हैं।