महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की डिलीवरी के लिए करना होगा महीनों इंतजार, जानिए वेटिंग पीरियड
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो-N भारतीय बाजार में बिकने वाली SUVs में से एक है। मांग अधिक होने के कारण ग्राहकों को इसकी डिलीवरी के लिए इंतजार भी ज्यादा करना पड़ता है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के लिए अभी औसतन लगभग 5-6 महीने का वेटिंग पीरियड है।
इस गाड़ी के लिए हैदराबाद में सबसे कम 3-5 महीने, दिल्ली और जयपुर में 4-5 महीने, कोलकाता में 5 महीने, मुंबई, पुणे, चंड़ीगढ़, चेन्नई में 6 महीने और बेंगलुरु में सबसे अधिक 7-8 महीने है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है यह SUV
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के डिजाइन की बात करें तो यह सिग्नेचर डबल बैरल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, शार्क-फिन एंटीना और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs के साथ स्पोर्टी लुक में आती है।
इंटीरियर में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसके अलावा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 3D सोनी साउंड सिस्टम और मनोरंजन के लिए 8.0-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है, जो अमेजन एलेक्सा को भी सपोर्ट करता है।
कीमत
स्कॉर्पियो-N की कीमत: 13.85 लाख रुपये
स्कॉर्पियो-N में 2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (203ps/380Nm) और 2.2-लीटर, डीजल इंजन (132ps/300Nm) के साथ आती है।
दोनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।
यह गाड़ी 6 वेरिएंट्स, Z2, Z4, Z6, Z8, Z8S और Z8L, और 6 रंगों, डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक, डैजलिंग सिल्वर, रेड रेज और मिडनाइट ब्लैक, में आती है।
इस SUV की कीमत 13.85 लाख रुपये से शुरू होकर 24.54 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।