महिंद्रा स्कॉर्पियो-N का Z8 सिलेक्ट वेरिएंट लाॅन्च, जानिए कीमत और फीचर
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N का नया और किफायती Z8 सिलेक्ट वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें अंदर और बाहर कुछ बदलाव के साथ फीचर अपडेट किए हैं। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के Z8 सिलेक्ट को रेंज-टॉपिंग Z8 और Z8L वेरिएंट के नीचे रखा जाएगा, जबकि SUV के मिड-लेवल Z6 वेरिएंट के ऊपर रखा गया है। यह 1 मार्च से डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। साथ ही कंपनी ने समय पर डिलीवरी के लिए इसका उत्पादन भी बढ़ा दिया है।
इन सुविधाओं से लैस है Z8 सिलेक्ट वेरिएंट
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N Z8 सिलेक्ट में LED DRLs के साथ डबल बैरल LED हेडलैंप, LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप और ORVMs में इंटीग्रेटेड LED सिक्वेशनल टर्न इंडिकेटर दिए हैं। इसमें डायमंड-कट 17-इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं और यह मिडनाइट ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। लेटेस्ट कार के केबिन में कॉफी-ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 8-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। नई एड्रेनॉक्स तकनीक SUV में 60 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाएं देती है।
Z8 सिलेक्ट वेरिएंट की इतनी है कीमत
नई स्कॉर्पियो-N Z8 सिलेक्ट में एक 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 197bhp की पावर और 380Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि दूसरे 2.2-लीटर, डीजल इंजन का आउटपुट 173bhp और 400Nmहै। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर से जोड़ा गया है। गाड़ी में सनरूफ, बिल्ट-इन एलेक्सा और वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसी सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। नए Z8 सिलेक्ट की कीमत 16.99-18.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।