
महिंद्रा स्कॉर्पियो ने बिक्री में बनाया कीर्तिमान, 21 साल में बिकी 9 लाख यूनिट
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की फ्लैगशिप SUV स्कॉर्पियो ने बिक्री में कीर्तिमान हासिल किया है। कार निर्माता अब तक इसकी 9 लाख यूनिट का प्रोडक्शन कर चुकी है।
हाल ही में पुणे के पास चाकन में कंपनी के प्लांट से 9 लाखवीं यूनिट के तौर पर स्कॉर्पियो-N मॉडल को रोलआउट किया गया।
महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2002 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसमें कई बदलाव किए गए। वर्तमान में, कंपनी यहां स्कॉर्पियो-N और स्कॉर्पियो क्लासिक मॉडल पेश करती है।
खासियत
दोनों SUVs में मिलते हैं ऐसे पावरट्रेन
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में सिग्नेचर डबल बैरल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, लंबे स्टैक्ड LED टेललैंप, शार्क-फिन एंटीना और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs के साथ स्पोर्टी लुक मिलता है।
वहीं स्कॉर्पियो क्लासिक में कुछ बदलावों के साथ मूल स्कॉर्पियो के डिजाइन को बरकरार रखा गया है।
क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन (130bhp/300Nm) मिलता है, जबकि स्कॉर्पियो-N में 2.2-लीटर डीजल इंजन (172bhp/370Nm) के साथ 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (200bhp/370Nm) दिया गया है।
इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 12.64 लाख रुपये और 13.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।