अगली खबर

महिंद्रा SUVs की पिछले महीने रही जबरदस्त मांग, जानिए कितनी बिकी
लेखन
दिनेश चंद शर्मा
Jul 03, 2023
03:24 pm
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने SUVs की बढ़ती मांग के चलते पिछले महीने पैसेंजर कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त हासिल की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता ने जून में 32,588 यूनिट्स बेची हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में 26,880 यूनिट्स रही थी।
हालांकि, इस दौरान मासिक आधार पर बिक्री में मई की 32,883 यूनिट्स बिक्री के साथ 0.90 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज हुई है।
SUVs
SUVs की बिक्री में आया 22 फीसदी का उछाल
पिछले महीने कंपनी की कारों और वैन की तुलना में SUVs को ग्राहकाें ने ज्यादा खरीदा है।
जून, 2022 की 26,620 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने SUVs की बिक्री सालाना आधार पर 22 फीसदी की वृद्धि के साथ 35,585 यूनिट्स हो गई है।
वहीं कार और वैन की बिक्री पिछले साल जून में बेची गई 260 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने 99 फीसदी गिरकर महज 3 यूनिट्स रह गई।