फॉक्सवैगन में हिस्सेदारी खरीदने की चर्चाओं को महिंद्रा ने बताया अटकलबाजी, जानिए क्या कहा
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया समूह में हिस्सेदारी खरीदने की चर्चाओं पर अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सफाई दी है। कंपनी ने एक बयान जारी कर उस मीडिया रिपोर्ट्स को अटकलबाजी बताया, जिसमें दावा किया गया है कि वह यूरोप के सबसे बड़े कार निर्माता समूह में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट में दोनों कंपनियों के बीच इस डील को अंतिम रूप दिए जाने का दावा किया गया था।
महिंद्रा ने बयान में यह कहा
मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए महिंद्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान एक बयान जारी किया। महिंद्रा ने रिपोर्ट को अटकलबाजी करार देते हुए कहा कि संभावित विलय पर अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। कार निर्माता ने कहा है, "अगर कोई ठोस नतीजा निकलता है...तो समय पर जानकारी दी जाएगी।" रिपोर्ट में दावा किया गया था कि महिंद्रा 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर अड़ी है। यह लगभग उतनी ही है जितनी फोर्ड मोटर्स में थी।
साझेदारी से नहीं किया इनकार
विलय की किसी भी तत्काल संभावना से इनकार करने के बावजूद महिंद्रा ने निकट भविष्य में स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के साथ साझेदारी की संभावना से इनकार नहीं किया। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों कंपनियां 1 अरब डॉलर (लगभग 8,358 करोड़ रुपये) के सौदे पर बातचीत कर रही हैं। बता दें, इसी साल फरवरी में महिंद्रा ने MEB कंपोनेंट के साथ 5 इलेक्ट्रिक कारों के उपकरण के लिए जर्मन कंपनी के साथ समझौता किया था।