जून में बढ़ी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री, यहां देखिये बीते महीने की सेल्स रिपोर्ट
दूसरे कार निर्माताओं की तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी लॉकडाउन के बाद जून महीने में बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। घरेलू वाहन निर्माता ने जून 2021 में कुल 32,964 वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल जून से 70 प्रतिशत ज्यादा है। बता दें कि पिछले साल जून में महिंद्रा ने 19,358 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस तरह इस बार कंपनी ने अच्छी बिक्री दर्ज की है। नीचे देखें पूरी सेल्स रिपोर्ट।
घरेलू बिक्री में इस तरह हुआ इजाफा
घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर महिंद्रा ने 109 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले साल जून में 8,075 यूनिट्स घरेलू वाहनों की बिक्री की थी, जो इस साल जून में बढ़ कर 16,913 यूनिट्स हो गई है। वहीं, मई 2021 में कंपनी के घरेलू वाहन की बिक्री 8,004 यूनिट्स की रही थी। जिससे 111.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी बहुत तेजी से कोरोना के प्रभाव से निकल रही है।
यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में भी हुआ फायदा
यूटिलिटी व्हीकल की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक साल पहले बेची गई 7,958 यूनिट्स की तुलना में इस साल 16,636 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे इस सेगमेंट में 109 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। वहीं, कार और वैन के सेगमेंट में पिछले साल की 117 यूनिट्स की तुलना में इस साल 277 यूनिट्स की बिक्री की गई, जिससे कंपनी को 137 प्रतिशत अधिक सेल का फायदा मिला।
निर्यात में भी हुई है बढ़ोतरी
निर्यात की बात करें तो ऑटोमेकर ने जून, 2021 में कुल 2,607 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल निर्यात की गई 853 यूनिट्स की तुलना में 206 प्रतिशत अधिक है। इस तरह कंपनी ने लगभग हर सेगमेंट में बढ़ोतरी दर्ज की है।
कितनी हुई कमर्शियल वाहनों की बिक्री?
कमर्शियल वाहनों की बिक्री में महिंद्रा की वृद्धि दर बाकी सेगमेंट से कम दर्ज की गई है। महिंद्रा ने जून 2021 में 28.89 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,444 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 10,430 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके अलावा सालाना आधार पर भी वित्तीय वर्ष के पहले क्वार्टर में कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 137.22 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 37,099 यूनिट्स की बिक्री की है।