महिंद्रा इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए जुटाएगी 10,747 करोड़ रुपये
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए तेजी से काम कर रही है। इसके लिए कंपनी अपनी EV इकाई में शेयर बेचकर 1,30 करोड़ डॉलर (लगभग 10,747 करोड़ रुपये) तक जुटाने के लिए वैश्विक निवेशकों से बातचीत कर रही है। इसका उपयोग महिंदा की नई EV कंपनी के लिए किया जाएगा। महिंद्रा पुणे के पास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नई फैक्ट्री लगाने की भी योजना बना रही है।
महिंद्रा ने फरवरी में BII के साथ किया 1,925 करोड़ का करार
मिंट के अनुसार, कंपनी ने अगले 2-3 वर्षों में EV कारोबार में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। इससे पहले फरवरी में कंपनी ने बताया था कि उसने नई स्थापित की जाने वाली चाैपहिया यात्री EV वाहन कंपनी के लिए ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (BII) के साथ लगभग 1,925 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसकी पहली किश्त 30 जून, 2023 तक और दूसरी 2024 आखिरी तक मिलने की उम्मीद है।