महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए स्थापित करेगी चार्जिंग नेटवर्क, अडानी टोटल एनर्जी से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए अडानी टोटल एनर्जी के साथ हाथ मिलाया है। इसके लिए दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस साझेदारी के तहत, दोनों कंपनियां ग्राहकों के लिए चार्जिंग नेटवर्क तक निर्बाध पहुंच प्रदान करेंगी।
इससे वाहन निर्माता की एकमात्र EV महिंद्रा XUV400 के मालिकों को ब्लूसेंस+ ऐप के माध्यम से 1,100 से अधिक EV चार्जिंग स्टेशन तक पहुंच की सुविधा मिलेगी।
फायदा
ग्राहकों को मिलेगा यह भी फायदा
दोनों कंपनियां इस साझेदारी के तहत ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के नजदीकी EV चार्जिंग स्टेशन को खोजने, उपलब्धता, नेविगेशन और लेन-देन की सुविधा भी प्रदान करेगी।
इस साझेदारी पर बोलते हुए महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, "यह गठबंधन EV चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में आधारशिला है।"
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी EV पारिस्थितिकी तंत्र को व्यापक बनाने के लिए कई भागीदारों को शामिल कर रहा है, जिससे लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना सकें।
पोर्टफोलियो का विस्तार
कंपनी कर रही इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार
महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है, जिसके तहत 5 इलेक्ट्रिक SUV पेश की जाएंगी। इनमें XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 शामिल हैं।
आगामी EVs 4.3 से 5-मीटर के बीच लंबी होंगी और इनमें 2 तरह- ब्लेड और प्रिज्मेटिक बैटरी पैक मिलेंगे।
इलेक्ट्रिक कारों में 60-80kW के बीच बैटरी क्षमता मिलेगी और यह 175kW फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेंगी, जिससे ये 30 मिनट से भी कम समय में 80 फीसदी तक तेजी से चार्ज हो सकेंगी।