महिंद्रा अगले साल उतार सकती है पहली फ्लाइंग कार, जानिए क्या होगा इसमें खास
महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल देश की पहली फ्लाइंग कार उतार सकती है। यह इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी 200 किलोमीटर तक की रेंज देगी। साथ ही यह हेलीकॉप्टर की तरह वर्टीकल रूप से उड़ान भरने और उतरने में सक्षम होगी और इसकी पेलोड क्षमता 200 किलोग्राम होगी, जिससे यह एक साथ 2 यात्रियों को आसानी से ले जा सकेगी। इसके अलावा यह टैक्सी 0.5 से 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ सकेगी और 200 किमी/घंटा की गति से यात्रा करेगी।
सड़क पर चलने वाली टैक्सियों से ज्यादा होगा किराया
जानकारों की मानें तो इन टैक्सियों का किराया सड़क पर चलने वाली टैक्सियों की तुलना में दोगुना होने की उम्मीद है। साथ ही 10 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सिर्फ 10 मिनट का समय लेगी। कंपनी का कहना है कि एक बार उसके पास बड़ा परिचालन बेड़ा हो जाने पर किराया किसी भी ऐप-आधारित टैक्सी के बराबर हो जाएगा। बता दें, महिंद्रा ने इस फ्लाइंग कार को IIT मद्रास में स्थापित कंपनी द्वारा विकसित किया है।
मारुति सुजुकी भी लाएगी स्काईकार
महिंद्रा के अलावा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी भी भारत में उड़ने वाली कार सर्विस शुरू करने में रुचि दिखा रही है। इसी को देखते हुए कंपनी ने वाइब्रेंट गुजरात के मंच पर फ्लाइंग कार कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया था। इस 'स्काईकार' को जापानी स्टार्टअप स्काईड्राइव के साथ विकसित किया गया है। यह एक मल्टी-रोटर विमान है, जो बिना हवाई अड्डे के इमारतों की छत से उड़ान भर सकता है और उतर सकता है।