
महिंद्रा ने पिछले महीने बेची 48,000 से ज्यादा SUV, जानिए बिक्री आंकड़े
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार (1 जुलाई) को जून के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। इस दौरान 14 फीसदी की वृद्धि के साथ सभी तरह के 78,969 वाहन बेचे हैं। यात्री वाहन (PV) सेगमेंट में कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 48,329 रही है, जिसमें 47,306 घरेलू बाजार में बेची गई हैं। इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में 40,022 गाड़ियां बिकीं, जो 18 फीसदी कम है। दूसरी तरफ पिछले महीने कुल निर्यात 2,597 से बढ़कर 2,634 हो गया है।
कमर्शियल वाहन
ट्रैक्टर बिक्री में हुआ इजाफा
वाहन निर्माता ने बताया कि घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री 20,575 रही। इस सेगमेंट में तिपहिया वाहनों की बिक्री 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,454 हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,180 थी। जून में कंपनी ने 53,392 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो सालाना 13 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इनमें से घरेलू बाजार में 51,769 ट्रैक्टर बेचे गए, जबकि 1,623 का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात हुआ है।
स्कॉर्पियो-N
ADAS से लैस स्कॉर्पियो-N लॉन्च
बिक्री में इजाफा करने की रणनीति की तहत कंपनी नए मॉडल लॉन्च करने के साथ मौजूदा गाड़ियों को अपडेट कर रही है। हाल ही में उसने ADAS से लैस महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को लॉन्च किया है। यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन विकल्पों में टॉप-स्पेक Z8L में लेवल-2 ADAS सुविधाओं से लैस है। ज्यादा सुविधाओं वाला नया Z8T वेरिएंट भी जोड़ा है, जिसकी कीमत 20.29 लाख रुपये है, जबकि ADAS वेरिएंट की 21.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।