Page Loader
महिंद्रा ने लॉन्च किए नई जनरेशन के डीलरशिप और सर्विस सेंटर, जानिए क्या मिलेगी सुविधा 
महिंद्रा ने डीलरशिप को नया लुक दिया है (तस्वीर: एक्स/@NamasteCar)

महिंद्रा ने लॉन्च किए नई जनरेशन के डीलरशिप और सर्विस सेंटर, जानिए क्या मिलेगी सुविधा 

Feb 11, 2025
04:33 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों को बेहतरीन खरीद अनुभव प्रदान करने के लिए नई जनरेशन के डीलरशिप और सर्विस सेंटर्स लॉन्च की घोषणा की है। इनमें इलेक्ट्रिक SUV में तकनीकी विशेषज्ञता वाले पेशेवरों द्वारा सहायता प्राप्त दूरस्थ वाहन निदान और चार्जिंग समाधान के लिए बैटरी मरम्मत केंद्र और रिलेशनशिप मैनेजर की सुविधा मिलेगी। डीलरशिप के रंग को डायनमिक लाइटिंग सिस्टम और नई तकनीक के साथ अपडेट किया जाएगा। इन डीलरशिप पर नई इलेक्ट्रिक और ICE SUVs की बिक्री होगी।

परामर्श 

डीलरशिप पर विशेषज्ञ देंगे ग्राहकों को परामर्श

दिग्गज वाहन निर्माता इन डीलरशिप पर INGLO प्लेटफॉर्म का भी प्रदर्शन करेगी, जो एक इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म है। महिंद्रा के सभी बोर्न इलेक्ट्रिक वाहन इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। इसके जरिए ग्राहक सोनिक स्टूडियो साउंड सिस्टम का भी अनुभव कर पाएंगे, जो बोर्न इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ आता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस युक्त 1,400-वॉट, 16-स्पीकर हरमन कार्डन सिस्टम शामिल है। कंपनी ने ग्राहकों को परामर्श देने के लिए लग्जरी और प्रीमियम कंपनियों से 500 विशेषज्ञों की भर्ती की है।

सर्विस सेंटर 

सर्विस सेंटर पर हर तरह की समस्या का होगा समाधान 

सर्विस सेंटर्स में भी बदलाव होंगे। इनमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए समर्पित सर्विस बे होंगे। निर्बाध EV बैटरी देखभाल के लिए बैटरी मरम्मत सेंटर एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क होगा। साथ ही महिंद्रा रिसर्च वैली (MRV) के इंजीनियर्स के सपोर्ट वाली महिंद्रा टेक के 400 विशेषज्ञों की मजबूत टीम हर तरह की समस्या के लिए तैनात रहेगी। कंपनी चार्जिंग वर्टिकल CHARGE.IN भी लॉन्च कर रही है, जिसमें 350 से अधिक विशेषज्ञ चार्जिंग समाधान पेश करेंगे।