आइकॉनिक कार: महिंद्रा जीप ने देश की खस्ताहाल सड़कों पर किया राज
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की आइकॉनिक कार जीप देश की पहली ऑफ रोडर SUV थी।
आजादी के बाद यह खस्ताहाल रास्तों पर परिवहन का एकमात्र विकल्प बनकर उभरी थी।
दमदार बॉडी और पावरफुल इंजन के कारण सेना से लेकर पुलिस महकमे तक इसका जलवा रहा है।
यह कंपनी की पहली कार थी, जिसे 1949 में विलिज CJ3A जीप नाम से लॉन्च किया गया।
1968 तक इसकी ड्राइविंग लेफ्ट हैंड होती थी, जिसे 1969 में राइट हैंड ड्राइव कार बनाया गया।
बलदाव
1970 में पेट्रोल की जगह दिया डिजल इंजन
जीप में शुरुआत में 2.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया था, बाद में CJ-3B में B-275 डीजल इंजन लगाया गया।
पहले यह बिना दरवाजे वाली ओपन रूफ कार थी, जिसका लुक 1985 में बदल दिया गया।
बाजार की जरूरत के हिसाब से कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए।
महिंद्रा ने CJ340, कमांडर, अरमाडा और क्लासिक जैसे मॉडल्स पेश किए।
देश में नई ऑफ रोड SUVs के आने के बाद, इसकी मांग घटने से 2010 में प्रोडक्शन बंद कर दिया गया।