
महिंद्रा ने निखत जरीन को गिफ्ट की नई थार, पहले भी खिलाड़ियों को दी हैं गाड़ियां
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली भारतीय स्टार बाॅक्सर निखत जरीन को नई थार SUV उपहार में दी है।
जरीन ने फाइनल में वियतनाम की न्यूगेन थी ताम को 5-0 से हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप खिताब पर कब्जा जमाया।
महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, 'महिंद्रा इमर्जिंग बॉक्सिंग आइकन को बधाई। एक नई ऑल-न्यू थार उनकी विशाल उपलब्धि के लिए हमारी सराहना का प्रतीक है।'
प्रोत्साहन
कंपनी ने नीरज चौपड़ा को गिफ्ट किया था XUV700 का जेवलिन वेरिएंट
ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी ने देश के एथलीटों को प्रोत्साहित किया हो। इससे पहले भी महिंद्रा ने देश के एथलीटों को पुरस्कार में कंपनी की कार गिफ्ट की हैं।
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को कंपनी की SUV महिंद्रा XUV700 का जेवलिन वेरिएंट उपहार में दिया था।
पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल और अवनी लेखारा को भी XUV700 का खास एडिशन गिफ्ट में दिया गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The unstoppable @nikhat_zareen marks a new chapter in India's sporting history. Congratulations to the Mahindra Emerging Boxing Icon. A brand new All-New Thar is a token of our appreciation for her enormous achievement. #ItsHerTime #ExploreTheImpossible @BFI_official pic.twitter.com/oo8eHTNFTS
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) March 26, 2023